जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीमा पर तनाव बढता जा रहा है. इस बीच आतंकी हमलें के अलर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जो कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर का होने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए दिख रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) मुंबई में बड़े आतंकी हमलें की योजना बना रही है.
वायरल पोस्ट का दावा-
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पुलिस कमिश्नर के नाम से शेयर किया जा रहा यह वीडियो अब वायरल हो गया है. हालांकि तथ्यों की जांच से पता चला है कि ऐसा कोई संदेश मुंबई पुलिस या किसी भी खुफिया एजेंसी द्वारा जारी नहीं किया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की उग्र प्रतिक्रिया के बाद सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है. लेकिन मुंबई के लिए कोई विशेष रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
व्हाट्सएप और ट्विटर पर वीडियो के साथ एक संदेश भी लिखा हुआ है. नीचे देखें वायरल हो रहा फेक वीडियो-
Mumbai Police commissioner 🖕
Total Mumbai under tereist attek be careful . Total railway station. Total bar . or Dance bar . Red light plesh .or any talkies. Oditoriuym. Or total public place. Please forward to all group. Jay Hind Jay Maharashtra. pic.twitter.com/NeTLOapSQe
— Rajesh (@Rajesh25021360) August 10, 2019
सच क्या है ?
गौरतलब हो कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकी बौखलायें हुए है. लगातार सीमापार से अंजाम भुगतने की धमकियां दी जा रही है. इसके मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों के साथ-साथ देश की तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
यह भी पढ़े- Whatsapp चलाने के लिए अब हर महीने अलग से भरने पड़ेंगे 499 रुपये ?
निष्कर्ष-
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति पर गौर किया जाए तो वह मुंबई पुलिस प्रमुख नहीं है. मुंबई के कमिश्नर संजय बर्वे ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है. इसलिए यह वीडियो क्लिप पूरी तरह से फेक है.