Mukesh Ambani Hosted Party? Fact Check: दादा बनने की खुशी में मुकेश अंबानी ने COVID-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए की पार्टी, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दादा बनने की खुशी में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की मेजबानी की. श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के स्वागत के लिए आयोजित पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया, जबकि हकीकत में यह वीडियो साल 2019 में आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह का है.

मुकेश अंबानी ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की मेजबानी की (Photo Credits: File Image)

Fact Check: कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान कई पुरानी तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए न सिर्फ झूठे दावे किए जा रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच गलत जानकारी भी फैलाई जा रही है. इसी कड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर आयोजित एक पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दादा बनने की खुशी में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कोविड-19 (COVID-19) नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की मेजबानी की. श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) के बेटे के स्वागत के लिए आयोजित पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया, जबकि हकीकत तो यह है कि यह वीडियो साल 2019  में आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह का है.

बताया जा रहा है कि इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और आमिर खान सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. दरअसल, ब्रिटेन में कोविड-19 के एक नए स्ट्रेन के बीच यह वीडियो तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- मुकेश भाई अंबानी के घर पर उनके पोते का स्वागत करने के लिए जश्न. इससे स्पष्ट होता है कि कोविड अमीर और ग्लैमरस लोगों पर हमला नहीं करता है. हमारे प्रिय कोविड एंबेसडर एबी भी बिना मास्क के समारोह में मौजूद रहे. कर्फ्यू, कोविड और टीके केवल आम लोगों के लिए है. यह भी पढ़ें: Fact Check: किसान आंदोलन के बीच उद्योगपति मुकेश अंबानी के नवजात पोते से मिलने पहुंचे पीएम मोदी? जानें वायरल खबर की सच्चाई

फेक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल

यहां देखें ओरिजनल वीडियो-

ज्ञात हो कि श्लोका मेहता ने 10 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में श्लोका मेहता से हुई थी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. राज्य सरकार ने यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिनों के अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन की घोषणा की है.

Fact check

Claim

दादा बनने की खुशी में मुकेश अंबानी ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की मेजबानी की?

Conclusion

मुकेश अंबानी द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसी कोई पार्टी आयोजित नहीं की गई थी. वायरल हो रहा वीडियो 2019 में आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह का है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\