Fact Check: जेईई मेन 2020 परीक्षा (JEE Main 2020 Exams) को स्थगित करने की मांग के बावजूद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच जेईई (मेन) 2020 का आयोजन किया. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में कई परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई को रद्द कर दिया गया है. इस पोस्ट को व्यापक तौर पर ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई, इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि लखनऊ के कृष्णा नगर (Krishna Nagar) और जानकीपुरम (Jankipuram) केंद्रों में जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई.
पोस्ट में दावा किया गया है कि पहले दिन यानी 1 सितंबर को आयोजित जेईई मेन 2020 परीक्षा को लखनऊ के कई केंद्रों में रद्द कर दिया गया है. फर्जी दावों को खारिज करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) यानी पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने कहा है कि यह खबर फेक है और 1 सितंबर को कृष्णा नगर और जानकीपुरम केंद्रों में कोई परीक्षा निर्धारित नहीं थी. इसमें कहा गया है कि जेईई 2020 की परीक्षाएं इन दोनों केंद्रों के अलावा लखनऊ के अन्य केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं. यह भी पढ़ें: JEE Main 2020 First Day Exam in Pics: एग्जाम सेंटर्स में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग, छात्रों ने ट्विटर पर NTA की COVID-19 गाइडलाइंस पर उठाए सवाल
देखें ट्वीट
दावा: लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों में #JEE मेंस की परीक्षा रद्द कर दी गई है।#PIBfactcheck: यह खबर फर्जी है। @DG_NTA के अनुसार आज कोई भी परीक्षा कृष्णा नगर और जानकीपुरम केंद्रों में निर्धारित नहीं की गई है बल्कि इसका आयोजन लखनऊ के अन्य केंद्रों में किया जा रहा है। pic.twitter.com/MnOU0qbFbw
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 1, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच 1 सितंबर से पूरे देश में जेईई (मेन) 2020 परीक्षा शुरु हुई है. देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिए छात्र पहुंचे. हालांकि इस दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क वितरित किए गए और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. जेईई (मेन) 2020 (JEE Main 2020) की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जानी है और मेडिकल पाठ्यक्रमों (Medical Courses) के लिए नीट 2020 (NEET 2020) का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा.
Fact check
लखनऊ के कृष्णा नगर और जानकीपुरम परीक्षा केंद्रों में जेईई मेन 2020 की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
पीआईबी फैक्ट चेक से पता चलता है कि यह खबर फेक है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने लखनऊ के इन केंद्रों में 1 सितंबर को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की थी.