RBI ने मंदी को मात देने के लिए रद्द की अपने अधिकारियों की छुट्टियां, पढ़ें इस वायरल मैसेज की हकीकत
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा फेक मैसेज (Photo Credits: WhatsApp)

देशभर में आर्थिक मंदी के बीच सोशल मीडिया में कई फर्जी और भ्रामक मैसेज वायरल हो रहे है. ऐसे ही एक मैसेज में दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने सभी वरिष्ठ कर्मचारियों की छुट्टियां मंदी से निपटने के लिए रद्द कर दी है. इसमें कहा गया है कि एक बड़ी मंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, और केंद्रीय बैंक संकट के प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे रहा है. हालांकि इस मैसेज का सत्यापन करने पर यह पूरी तरह से फर्जी पाया गया है.

यह मैसेज व्हाट्सएप के साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है. दरअसल मौजूदा समय में चल रही आर्थिक मंदी के से लोग आसानी से विश्वास भी कर ले रहे है. बता दें कि मंदी की सबसे ज्यादा मार ऑटो सेक्टर पड़ी है. जहां लाखों लोगों की नौकरियां दांव पर लगी है. इस मैसेज में लोगों को सजग किया गया है कि आने वाले समय में मंदी से संकट और गहराएगा. जिस वजह से लोगों की नौकरियां छीन जाएगी.

यहां पढ़ें वायरल हो रहा फेक मैसेज-

इस वायरल मैसेज के तथ्यों की जांच से पता चला है कि यह खबर फर्जी है क्योंकि आरबीआई ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. यहां तक कि केंद्रीय बैंक सामान्य दिनचर्या के अनुसार काम कर रहा है. सबकुछ बिल्कुल सामान्य है और आरबीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कोई आपातकालीन आदेश जारी नहीं किया है.

हालांकि, देश की शीर्ष बैंक ने वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर मौजूद हालात पर चर्चा की है और माना है कि देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है. लेकिन आरबीआई ने सरकार को तर्क दिया है कि यह आर्थिक हलचल चक्रीय है और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ जायेगी.