पाकिस्तान में हो रही है अंडे की खेती? सफेद बैंगन के पौधे को बना दिया दुनिया का आठवां अजूबा! जानें वायरल वीडियो का सच

क्या पौधों से ‘अंडे’ (Eggs) उग सकते हैं? पाकिस्तान (Pakistan) में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अंडे पौधों पर उगाए जा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि खेत में अंडे वाले पौधें लगाये गए है और उनसे असली अंडे भी मिले है.

अंडे की खेती का फर्जी वीडियो (Photo Credits: Twitter)

क्या पौधों से ‘अंडे’ (Eggs) उग सकते हैं? पाकिस्तान (Pakistan) में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अंडे पौधों पर उगाए जा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि खेत में अंडे वाले पौधें लगाये गए है और उनसे असली अंडे भी मिले है. इस झूठ को सच साबित करने के लिए शख्स एक अंडे को तोड़कर भी दिखाता है, जो पौधों से जुड़ा हुआ होता है. Fact Check: पैराग्लाइडिंग कर आने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड- जानें वायरल खबर की सच्चाई

इस कथित अंडे वाली खेती के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक दूसरा शख्स पौधे से लगे अंडे को फोड़ता है तो उसमे से बिल्कुल पारंपरिक अंडे की तरह एक पीला पदार्थ निकलता है. वीडियो में आगे यह भी दावा किया गया है कि ये अंडे बहुत डिमांड में हैं और इनकी छह से 12 महीने पहले की एडवांस बुकिंग की गई है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि इस खेती को करने वाला मालामाल हो रहा है.

यहां देखें 'अंडे की खेती' का फेक वीडियो:

पाकिस्तान में पौधों पर उगने वाले अंडों के वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब पर जमकर शेयर किया जा रहा है. उधर, कई नेटिज़न्स इस वीडियो को सच मानकर बिना डिटेल्स को सत्यापित किए बिना ही शेयर कर रहे है. हमारी जांच से यह पता चला है कि सफ़ेद अंडे की खेती जैसा कुछ नहीं होता, इसलिए वीडियो में किया गया दावा हकीकत नहीं है. एक अन्य वीडियो से यह पता चला है कि फर्जी वीडियो में दिखाए गए अंडे के पौधे वास्तव में 'सफेद बैंगन' (White Brinjal) के पौधे हैं.

यहां देखें फेक वीडियो का सच:

गौरतलब हो कि विश्व में पौधों की लाखों प्रजातियां है, जो विभिन्न आकार और रंगों के फल देती हैं. इसलिए यह बैंगन बिल्कुल अंडे जैसा दिख रहा है. एक फैक्ट चेक वीडियो में लोगों को सफेद बैगन के पौधे पर अंडे चिपकाते हुए और फिर उसे तोड़ते हुए भी देखा जा सकता है.

Fact check

Claim

पाकिस्तान में पौधों पर अंडे उग रहे है.

Conclusion

इस तरह का दावा झूठ है. फेक वीडियो में 'सफेद बैंगन' को अंडे के तौर पर दिखाया गया है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\