Fact Check: क्या रवि किशन ने कही दलितों के पसीने से बदबू आने की बात? वायरल हो रहा है यह वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो कार के अंदर का है जिसमें रवि किशन कुछ लोगों के साथ भोजपुरी में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रवि किशन बोल रहे हैं, "तुम लोगों का पसीना ऐसा महक रहा है ना कि क्या बोलें" फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो काफी वायरल है.

रवि किशन (Photo Credits: Facebook)

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच कई फेक फोटो और वीडियो और खबरें वायरल हो रही हैं. अब सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि किशन गाड़ी के अंदर बैठे अपने साथी से कहते हैं कि तुम लोगों का पसीना बहुत महक रहा है. वीडियो के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दलित के घर मजबूरी में खाना खाया और उनका कहना है कि दलित के पसीने से बदबू आती है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है और यूजर्स रवि किशन को ट्रोल कर रहे हैं. Fact Check: भारत सरकार कोरोना फंड के तहत 5,000 रुपये दे रही है? जानें वायरल न्यूज की सच्चाई.

वायरल हो रहा वीडियो कार के अंदर का है जिसमें रवि किशन कुछ लोगों के साथ भोजपुरी में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रवि किशन बोल रहे हैं, "तुम लोगों का पसीना ऐसा महक रहा है ना कि क्या बोलें" फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो काफी वायरल है.

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

क्या है सच

रवि किशन इस वीडियो में किसी दलित की बात नहीं कर रहे हैं. वह कार में मौजूद अपने साथियों को मजाकिया लहजे में कह रहे हैं. वीडियो में कहीं में दलित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे यह पता चलता हो कि रवि किशन किसी दलित के बारे में यह कह रहे हैं. इसके अलावा यह वीडियो यह वीडियो डेढ़ साल से ज्यादा पुराना है. यह वीडियो "लाइव हिंदुस्तान" के यूट्यूब चैनल 17 मई 2020 को अपलोड किया गया था.

मई 2020 को भी अपलोड हुआ था वीडियो

वीडियो से साफ है कि इसमें किसी दलित को लेकर बात नहीं हो रही है बल्कि यह पुराना वीडियो है और रवि किशन उनके साथियों से बात कर रहे हैं.

Fact check

Claim

रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाना खाया और उनका कहना है कि दलित के पसीने से बदबू आती है.

Conclusion

वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और वीडियो में कहीं भी दलित शब्द इस्तेमाल नहीं किया गया है. रवि किशन अपने साथियों से बात कर रहे हैं.

Full of Trash
Clean
Share Now

\