Fact Check: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर कई वीडियो व मैसेजेस आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में राजस्थान (Rajasthan) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजमेर पुलिस (Ajmer Police) द्वारा कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक फ्लैग मार्च को दिखाया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि अजमेर पुलिसकर्मियों ने मत्था टेककर अपना सम्मान जाहिर करने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) का दौरा किया. अजमेर पुलिस ने इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि वह कोविड-19 जागरूकता मार्च (COVID-19 Awareness March) था.
करीब 30 सेकेंड के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अजमेर पुलिस के अधीक्षक (Superintendent of Ajmer Police) कुंवर राष्ट्रदीप (Kunwar Rashtradeep) ने BOOM के हवाले से बताया कि दरगाह को अभी तक आम जनता के लिए नहीं खोला गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च दिखाया गया है.
देखें वीडियो
Ajmer Dargah Khulte hi sabse pehle RJ Police k Officers ne Khawaza Garib Nawaz ki Bargah me Hazir Ho kar Corona se Nizat pane k liye Dua mangi..
Hind ke Baadshah deen k wo Moin,
Khaawja-e-deen-O-Millat pe lakhon Salaam.@AMISHDEVGAN Dekha le pic.twitter.com/ASIig61y5A
— Anees Ahmad (@Anees_bin_Raees) July 7, 2020
अजमेर पुलिस द्वारा कोविड-19 जागरूकता मार्च निकाला गया था, इसकी पुष्टि करने के लिए अजमेर पुलिस ने 30 जून के इस इवेंट का वीडियो शेयर किया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: वायरल सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा 'साइकिल गर्ल' ज्योति पासवान से बिहार के दरभंगा में ज्यादती के बाद हत्या, जानें फर्जी खबर की सच्चाई
कोविड-19 जागरूकता मार्च
कोरोना से जागरूकता के लिए एक प्रयास🙏🙏🙏🙏#Covid_19 #जागरूकता_अभियान#जागरूक_अजमेर#अजमेर_पुलिस#RajasthanPolice@PoliceRajasthan@PoliceRajasthan pic.twitter.com/DDNXZYA07V
— Ajmer Police (@AjmerpoliceR) June 30, 2020
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस द्वारा लॉकडाउन के बाद अजमेर शरीफ हाजिरी लगाने के लिए दौरा करने वाला दावा गलत है. फेसबुक यूजर के दावे को फेक बताते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुष्टि की कि वीडियो में 29 जून को विभाग द्वारा आयोजित 4 किलोमीटर लंबा कोरोना जागरूकता फ्लैग मार्च दिखाया गया है.
Fact check
राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के बाद हाजिरी लगाने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह का दौरा किया था.
अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने दावे को खारिज करते हुए पुष्टि की है कि यह वीडियो 29 जून को विभाग द्वारा आयोजित कोविड-19 जागरूकता मार्च का है.