Fact Check: क्या नास्त्रेदमस ने बता दिया था COVID-19 से होगा इटली का नाश? जानें क्या है वायरल तस्वीर की असली कहानी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस (French Astrologer Nostradamus) ने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. नास्त्रेदमस को उनकी किताब Les Prophéties के लिए जाना जाता है.
Coronavirus: चीन (China) से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. चीन से भी ज्यादा भयावह स्थिति अब इटली (Italy) की है, जहां 4 हज़ार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और वहां रोज़ 600 से ज्यादा नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इस बीमारी का अभी न तो कोई इलाज है और न ही कोई वैक्सीन. इस मेडिकल एमरजेंसी के बीच सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की फर्ज़ी खबरें चल रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस (French Astrologer Nostradamus) ने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. नास्त्रेदमस को उनकी किताब Les Prophéties के लिए जाना जाता है. हालांकि यह तस्वीर फर्ज़ी है. यह एक एडिट किया हुआ मीम है.
नास्त्रेदमस की तस्वीर के साथ लिखा है- '' एक जुड़वां साल (2020) आएगा, वहां से एक क्वीन (कोरोना) का जन्म होगा, जो पूर्व (चीन) से आएगी और अंधेरी रात में सात पहाड़ों वाले देश (इटली) में प्लेग (वायरस) फैलाएगी और इंसान को धूल (मौत) में मिला देगी और दुनिया का नाश कर देगी. '' जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंच रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही है और लोग इस भरोसा भी कर रहे हैं. हालांकि अफवाहों की सच्चाई बताने वाले साइट Snopes ने कहा है कि किताब Les Prophéties में ऐसा कोई ज़िक्र नहीं है.
यहां देखें ट्वीट...
Snopes के मुताबिक, पूरे किताब में 2020 से संबंधित कुछ भी नहीं लिखा गया है. इसलिए कहा जा सकता है कि वायरल हो रही यह तस्वीर फेक है और इसे लोगों में डर फैलाने के मकसद से एडिट किया गया है.
किताबों की कई बातों को ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. यहां 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है.
Fact check
नास्त्रेदमस ने कोरोनोवायरस महामारी के बारे में की थी भविष्यवाणी
यह सच नहीं है, तस्वीर फेक है.