Fact Check: क्या Broiler Chicken में मिला कोरोना वायरस? PIB फैक्ट चेक से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
क्या ब्रॉयलर चिकन में पाया गया कोरोना वायरस (Photo Credits: PIB Fact Check)

Fact Check: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत जानकारियों (False Information) और फेक न्यूज (Fake News) से निपटना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के दौरान ट्विटर, वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ब्रॉयलर चिकन (Broiler chicken) में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण पाया गया है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस दावे की एक कॉपी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के फैक्ट चेक हैंडल द्वारा शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है कि ब्रॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाया गया है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप ब्रॉयलर चिकन न खाएं और कृपया इसे हर जगह शेयर करें.

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस दावे को खारिज करते हुए इस मैसेज को फेक बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, ब्रॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है, इसलिए यह खबर फेक है. यह भी पढ़ें: Fact Check: मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं 30 सितंबर तक सस्पेंड? रेलवे ने बताया सच

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-

गौरतलब है कि अभी तक चिकन में कोविड-19 संक्रमण के पाए जाने से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि मांस, मछली, अंडे और दूध का सेवन सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है, इसलिए वायरल मैसेज में ब्रॉयलर चिकन में कोविड-19 पाए जाने का जो दावा किया जा रहा है वो फेक है. कोरोना संकट की इस घड़ी में आपसे यही अपील है कि आप किसी भी खबर की सच्चाई जाने बगैर उस पर विश्वास न करें.

Fact check

Fact Check: क्या Broiler Chicken में मिला कोरोना वायरस? PIB फैक्ट चेक से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

ब्रॉयलर चिकन में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है.

Conclusion :

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फेक बताया है, क्योंकि अब तक ब्रॉयलर चिकन में कोरोना वायरस पाए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Full of Trash
Clean