Fact Check: 15 जून से देश में फिर से लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, ट्रेन और हवाई यात्रा होगी बंद? जानिए हकीकत
फेक वॉट्सऐप वॉयरल मैसेज (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोनो वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच गलत जानकारियों की बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर कई झूठी सूचनाएं साझा की जा रही हैं. हाल ही में एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 15 जून से एक बार फिर देश को पूरी तरह से लॉकडाउन करने वाली है. इस वजह से सभी ट्रेन और विमान सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा. Fact Check: क्या सरकार ने 5 चरण में लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करने की बनाई है योजना? PIB ने बताई वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस खबर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. हालांकि यह मात्र एक अफवाह है. अब तक ऐसा कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे इस दावे को बल मिल सके. Fact Check: क्या WHO ने भारत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया है सर्कुलर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का सच

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने भी इसे अफवाह बताते हुए कहा कि यह फेक है. साथ ही फर्जी खबर फैलाने वाली ऐसी भ्रामक तस्वीर से सावधान रहने की अपील की है. गौर हो कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों का पर्दाफाश करने के लिए 'पीआईबीफैक्टचेक' (PIB Fact Check) यूनिट बनाई है.

Fact check

Fact Check: 15 जून से देश में फिर से लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, ट्रेन और हवाई यात्रा होगी बंद? जानिए हकीकत
Claim :

गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

Conclusion :

यह फेक खबर है.

Full of Trash
Clean