Fact Check: आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर की गई है 'आयुष्मान मित्र भर्ती 2020' की घोषणा? PIB से जानें वायरल YouTube वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वायरल यूट्यूब वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 की घोषणा की गई है. वीडियो को ट्विटर, फेसबुक और वॉट्सऐप सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई बताई है.

आयुष्मान मित्र भर्ती 2020' (Photo Credits: PIB Fact Check)

Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वायरल यूट्यूब वीडियो (Viral YouTube Video) शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 (Ayushman Mitra Recruitment 2020) की घोषणा की गई है. वीडियो को ट्विटर, फेसबुक और वॉट्सऐप सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) भारत सरकार की एक योजना है, जिसमें देश के 40 फीसदी लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में प्रदान की जाती है. योजना का इस्तेमाल करने वाले लोग फैमिली डॉक्टर से अपनी प्राथमिक देखभाल सेवाओं का उपयोग करते हैं.

यूट्यूब वीडियो में दावा किया गया है कि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 की घोषणा की गई है. आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 की फेक खबर वायरल होने के बाद प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी फैक्ट चेक ने भ्रामक पोस्ट को स्पष्ट रूप से नकार दिया है और कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इस तरह की भर्ती की कोई घोषणा नहीं की गई है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि यह दावा फेक है, क्योंकि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर इस तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार सभी महिलाओं के खाते में जमा कर रही है 2 लाख 20 हजार रुपये की राशि, पीआईबी से जानें वायरल खबर की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक और फेक खबरें जंगल में आग की तरह फैल रही हैं. सरकार ने लोगों से ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फेक और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा फैक्ट चेक की कई पहल की गई है.

Fact check

Claim

यूट्यूब वीडियो का दावा है कि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 की घोषणा की गई है.

Conclusion

यह दावा फेक है. आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\