बुढ़ापे में फेसबुक पर दिल लगाना पड़ा मंहगा, 35 लाख गंवाने के बाद आया होश
फेसबुक (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: एक 66 साल के रिटायर्ड बुजुर्ग को फेसबुक के जरिए प्यार ढूंढना बहुत मंहगा साबित हुआ है. दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले रिटायर्ड अविवाहित बैंककर्मी को महिला फेसबुक फ्रेंड ने अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर लाखों का चुना लगा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनी एंडरसन नाम की महिला ने बुजुर्ग को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर रिटायर्ड बैंककर्मी से 35 लाख रुपये ऐंठ लिए. बुजुर्ग को जब सच्चाई का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.

बुजुर्ग को गत 19 मई को जेनी एंडरसन नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. महिला ने बुजुर्ग से कहा की वह लंदन में अपनी मां के साथ रहती है और उसकी एक जूलरी की दुकान भी है. फेसबुक पर ही दोनों के बीच चैट शुरू हुआ और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ गई. बाद में व्हाट्सेएप पर भी चैट होने लगी.

इस बीच महिला ने अविवाहित बैंकर को लंदन आने के लिए कहा लेकिन उसने अकेला होने के कारण मना कर दिया. जिसके बाद 29 मई को जेनी ने कहा कि वह उनसे मिलने भारत आ रही है. और वह इसके लिए पहले लंदन से मुंबई आएगी और वहां से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ेगी.

सबकुछ ठीक था लेकिन फिर बुजुर्ग को 1 जून को किसी दूसरी महिला का फोन आया और उसने फर्जी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से कहा कि उनकी दोस्त जेनी को ज्यादा विदेशी करंसी लेकर आने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा महिला ने इस बात को सच साबित करने के लिए बुजुर्ग को जेनी से बात तक करवाया. बुजुर्ग के मुताबिक जैनी ने उन्हें फोन पर रोते हुए फाइन का पैसा भरने का आग्रह करने लगी और दिल्ली आकर पैसा लौटने की बात कही.

जिसके बाद बुजुर्ग इस पूरे जाल में फंस गया. उसने 1 से 15 जून के बीच अलग-अलग खातों में 35 लाख रुपये जमा करवा दिए. वहीं पैसे मिलते ही जेनी एंडरसन रफू चक्कर हो गई. बुजुर्ग ने कई बार महिला से संपर्क करने की कोशिश की जब बात नहीं बनी तो उसे शक हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचा. बताया जा रहा है महिला की बातों में आकर रिटायर अविवाहित बैंककर्मी ने ना केवल अपनी जमापूंजी बल्कि इधर-उधर से 22 लाख रुपये उधार लेकर भी महिला को दिए.