कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया डरी हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से लोग सख्ते में आ गए हैं. ये वीडियो देखने के बाद लोग फल खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगे. ट्वीटर पर हुमैफर खान (Humayfar Khan) नाम के शख्स ने ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक विक्रेता ठेले पर मास्क से फल साफ़ करता हुआ दिखाई दे रहा है. सरकार के नियमों को ताक पर रखकर फल विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है. अगर इस शख्स को कोरोना हुआ तो फल खरीदने वाले लोग भी इससे इन्फेक्टेड हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी
ये वीडियो किस जगह का है इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन जिस शख्स ने इस वीडियो को पोस्ट किया है वह इसे दिल्ली का बता रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर ही 550 व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वीडियो:
कोरोना महामारी के बीच, मास्क से फलों को साफ कर रहा फल बेचनेवाले का वीडियो हुआ वायरल #ViralVideo #Delhi #coronavirus pic.twitter.com/spZ8IelTIa
— Humayfar khan (@huzaifk89685191) September 9, 2020
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकार ने बाजार और दुकानें खोलने की इजाजत तो दे ही है, लेकिन मास्क पहनना और सोशल डिस्कटेंन्सिंग के नियमों का पालन करना कम्पलसरी किया है. लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स के मुंह पर मास्क नहीं है. वो अपने मुंह का मास्क उतारकर फलों को साफ़ करने में लगा हुआ है. ये वीडियो देखने के बाद लोगों का फल और सब्जी विक्रेताओं पर से भरोसा उठ जाएगा, हालांकि सभी ऐसे नहीं होते लेकिन एक की गलती का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है.