Energy Drink Causes Heart Failure: रोजाना 2 लीटर एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद शख्स को आया कार्डियक अरेस्ट, किडनी फेलियर के साथ हुईं अन्य बीमारियां
रोजाना दो लीटर एनर्जी ड्रिंक पीने वाले एक व्यक्ति को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल केस रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल तक प्रत्येक दिन बड़ी मात्रा में पेय पदार्थ पीने के बाद शख्स को हृदय संबंधी समस्याएं और किडनी फेलियर सहित कई बीमारियां हो गईं.
Energy Drink Causes Heart Failure: रोजाना दो लीटर एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) पीने वाले एक व्यक्ति को हाल ही में दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल केस रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल तक प्रत्येक दिन बड़ी मात्रा में पेय पदार्थ पीने के बाद शख्स को हृदय संबंधी समस्याएं (Heart Related Problems) हो गईं. इसके साथ ही वो किडनी फेलियर और कई अन्य बीमारियों का शिकार हो गया. लगातार एनर्जी ड्रिंक पीने के चलते शख्स को चार महीने तक सांस की तकलीफ झेलनी पड़ी, लेटने के दौरान सांस फूलने (Breathlessness) और वजन कम (Weight Loss) होने के बाद, लंदन में डॉक्टरों ने 20 साल के शख्स को गंभीर देखभाल और निगरानी में रखने की सूचना दी.
अतिरिक्त परीक्षण ने संकेत दिया कि लंदन वासी ने पहले अपच, कंपकंपी और दिल की धड़कन से जुड़ी तकलीफों का अनुभव किया, लेकिन उसने इसके लिए चिकित्कीय सहायता लेने के बारे में नहीं सोची. युवक ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह रोजाना दो लीटर एनर्जी ड्रिंक पी रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्जा पेय अनियमित कार्डियक लय का कारण बन सकते हैं और सिंपथैटिक नर्वस सिस्टम (sympathetic nervous system) के अति-उत्तेजना का कारण बन सकते हैं, जिसने रोगी के लक्षणों में योगदान दिया हो सकता है. यह भी पढ़ें: Prime Energy Drink Causes Heart Attack? क्या प्राइम एनर्जी ड्रिंक से होता है हार्ट अटैक? ब्रिटेन में इसे पीने के बाद स्कूली बच्चे को हुआ कार्डियक अरेस्ट
आगे पीड़ित ने बताया कि उसकी इस आदत के चलते उसकी पढ़ाई में भी बाधा आ गई और उसे विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ गया, क्योंकि वह ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ था. उस व्यक्ति ने डॉक्टरों को बताया कि एनर्जी ड्रिंक छोड़ना उसके लिए कठिन था, क्योंकि ऐसा करने से उसे तीव्र सिरदर्द का सामना करना पड़ रहा था. आखिरकार उसकी इस लत के कारण हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.
अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब डॉक्टरों ने उसकी अच्छे से जांच की तो पाया कि वो किडनी फेलियर और हार्ट फेलियर जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित था. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अत्यधिक मात्रा में एनर्जी ड्रिंक के उपयोग के कारण उसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुईं, लेकिन जब उसने दवा लेना शुरू किया और एनर्जी ड्रिंक पीना बंद कर दिया, तब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आने लगा.