Viral Video: बॉब-कट हेयरस्टाइल वाले हाथी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, अनोखे अंदाज को देख आप भी हो जाएंगे गजराज के फैन
अनोखे हेयरस्टाइल वाला हाथी (Photo Credits: X)

Elephant With Unique Hair Style: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, इसलिए कई बार हाथियों और इंसानों के बीच भी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. आमतौर पर आपने जितने भी हाथियों को देखा होगा, उनके सिर पर बाल नहीं होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हाथी (Elephant) अपने अनोखे हेयरस्टाइल (Unique Hair Style) की वजह से तहलका मचा रहा है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) का एक हाथी अपने बॉब-कट बालों की वजह से इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. मन्नारगुड़ी शहर के राजागोपालास्वामी मंदिर में रहने वाले सेनगामलम की पहचान उसके बॉब कट की वजह से है और उसे बॉब-कट सेनगामलम कहा जाता है.

इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अपने अनोखे हेयरस्टाइल की बदौलत तमिलनाडु के एक हाथी का इंटरनेट पर अपना फैन बेस है. सेनगामालम मन्नारगुडी शहर के राजगोपालस्वामी मंदिर में रहता हैं और उनके बॉब-कट बालों ने पूरे देश में उनके प्रशंसक बना दिए हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 305k व्यूज मिल चुके है. यह भी पढ़ें: तालाब में गिरने के बाद छटपटाने लगा नन्हा हाथी, झुंड के बड़े सदस्यों ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

अनोखे हेयरस्टाइल वाला हाथी

सेनगामलम के महावत ने कुछ साल पहले एक अखबार को बताया था कि यह हाथी उसके बच्चे की तरह है और वो उसे खास लुक देना चाहते थे. जब उन्होंने इंटरनेट पर हाथी के एक बच्चे का बॉब कट वीडियो देखा तभी से वो उसके बाल पर ध्यान देने लगे. उन्होंने बताया कि सेनगामलम के बाल को गर्मी के दिनों में रोजाना तीन बार धोया जाता है, जबकि दूसरे मौसम में एक बार बाल को धोया जाता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से महावत हाथी के बालों को कंघी से संवारते हुए नजर आ रहे हैं. गजराज के इस अनोखे अंदाज को देख आप भी उसके फैन हो जाएंगे.