शर्मनाक! तमिलनाडु में रिजॉर्ट वर्कर ने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंक कर ली उसकी जान, जानवर के साथ क्रूरता का यह वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

तमिलानडु के नीलगिरी जिले के मासिनागुड़ी में एक जंगली हाथी भटकते हुए एक निजी रिसॉर्ट के पास जा पहुंता, जहां रिसॉर्ट कार्यकर्ता द्वारा उस पर जलता हुआ टायर फेंका गया. आग की चपेट में आने के कारण हाथी की मौत हो गई. हाथी को जिंदा आग के हवाले करने की वजह से उसकी मौत हो गई. जानवरों के प्रति इंसानों की क्रूरता का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तमिलनाडु: इंसानियत को नए निम्न स्तर पर देखना बेहद भयावह है. पिछले साल केरल (Kerala) में लोगों द्वारा पटाखों भरा अनानास खिलाने के चलते हुई गर्भवती हथिनी (Pregnant Female Elephant) की दर्दनाक मौत के बाद जानवरों के साथ क्रूरता का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, तमिलानडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले के मासिनागुड़ी में एक जंगली हाथी  (Elephant) भटकते हुए एक निजी रिसॉर्ट के पास जा पहुंचा, जहां रिसॉर्ट कार्यकर्ता द्वारा उस पर जलता हुआ टायर फेंका गया. आग की चपेट में आने के कारण हाथी की मौत हो गई. हाथी को जिंदा आग के हवाले करने की वजह से उसकी मौत हो गई. जानवरों के प्रति इंसानों की क्रूरता का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस दुर्भाग्यपूरण घटना से पहले भी पशु क्रूरता के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के होमोसैसा नदी के पास एक हाथी के पीठ पर बेरहमी से ट्रंप उकेरने का मामला भी सामने आया था. यह भी पढ़ें: Shocking! हाथियों के क्षेत्र में इंसानों का अतिक्रमण, इस विशाल जानवर ने ऐसे दी पर्यटकों को चेतावनी (Watch Viral Video)

खबरों के मुताबिक, रिसॉर्ट वर्कर द्वारा जलता हुआ टायर फेंके जाने पर हाथी के कानों में चोट आई और उसे गंभीर हालत में पाया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में इंसानों द्वारा हाथी पर क्रूरता वाला यह कृत्य देखा जा सकता है.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि वीडियो के आधार पर वन अधिकारियों ने रिसॉर्ट में दो लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें रिसॉर्ट मालिक भी शामिल है. दरअसल, इस मामले की तफ्तीश के दौरान शख्स के फोन में एक वीडियो पाया गया, जिससे पता चला कि कैसे लोगों द्वारा जानवर को प्रताड़ित किया गया था और उस पर जलता हुआ टायर फेंका गया था.

Share Now

\