सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म खासकर टिकटॉक (TikTok) पर अपने अत्यधिक खाने के मुकबैंग वीडियो (Mukbang Videos) के लिए मशहूर इफेकन कुल्टूर (Efecan Kultur) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मोटापे से संबंधित समस्याओं (Obesity-Related Issues) के चलते उनकी मौत हुई है. तुर्किये टुडे के अनुसार, तबीयत बिगड़ने पर इफेकन कुल्टूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तकरीबन 3 महीने तक उनका इलाज चला, लेकिन उनकी मौत हो गई. आउटलेट ने यह भी बताया कि उनकी मृत्यु का कारण मोटापे से संबंधित समस्याएं थीं. इंस्टाग्राम पर्सनालिटी यासीन ओयानिक (Yasin Oyanik) ने उनकी मृत्यु की घोषणा की.
'मुकबैंग' वीडियो क्या है?
यह एक प्रकार का वीडियो है जिसमें होस्ट अपने दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए बड़ी मात्रा में खाना खाते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि इसे सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लोकप्रियता मिली, लेकिन इसे दुनिया के अन्य हिस्सों के ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स ने भी जल्दी ही अपना लिया.
ये वीडियो अक्सर लाइव-स्ट्रीम किए जाते हैं और कई बार पहले से रिकॉर्ड किए जाते हैं. इनमें होस्ट को फास्ट फूड से लेकर घर का बना खाना तक अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थ खाते हुए दिखाया जाता है. कुल्टूर इस समुदाय का हिस्सा थे और उन्होंने अपने 'मुकबैंग' स्ट्रीम के साथ एक बड़ा फॉलोअर जुटाया था. यह भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में जान को जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से लटक गया शख्स, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
इफेकन कुल्टूर कौन है?
इफेकन कुल्टूर एक टिकटॉक स्टार थे जो अपने वीडियो में बहुत ज्यादा खाना खाने के लिए जाने जाते थे, जिसकी वजह से बाद में उन्हें मोटापे से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगीं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह खुद से हिलने-डुलने में भी असमर्थ थे और अपनी मां की कब्र पर भी नहीं जा सकते थे. उनकी मां का निधन पिछले साल ही हुआ था.
लगातार गिरते स्वास्थ्य की वजह से इफेकन कुल्टूर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां तीन महीने तक भर्ती रहने के बाद 7 मार्च को उनका निधन हो गया. पिछले महीने, अपनी मौत से पहले, कुल्टूर ने तुर्की स्ट्रीमर टेस्टो टायलान के साथ एक साक्षात्कार दिया था. ‘मुकबैंग’ स्ट्रीमर पूरे वीडियो में बिना शर्ट के बिस्तर पर लेटे रहे और उनकी आंखें ज्यादातर बंद ही दिखीं.
'मुकबैंग' ट्रेंड के खतरे
‘मुकबैंग’ ट्रेंड में भारी मात्रा में भोजन शामिल है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है. यह पहली बार नहीं है जब इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले किसी कंटेंट क्रिएटर ने मोटापे से जुड़ी समस्याओं के कारण अपनी जान गंवाई हो. यह ट्रेंड युवा दर्शकों के लिए बहुत बड़ा खतरा है, क्योंकि अधिक खाने से वे खुद को संभावित रूप से खतरनाक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उजागर करते हैं.












QuickLY