दिल्ली मेट्रो के बाद अब दिल्ली डीटीसी बस के अंदर सीट के लिए लड़ रही महिलाओं और लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. 45 सेकंड के वीडियो में महिला यात्रियों को बस की सीट को लेकर झगड़ते हुए देखा जा रहा है. महिलओं में बस की सीट को लेकर बहस हुई जिसने बाद में एक भयानक झगड़े का रूप ले लिया. वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मारते और बाल खींचते दिख रही हैं. झगड़े के दौरान एक अन्य शख्स ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया.
दिल्ली मेट्रो में तो आपने काफी बार सुना होगा..लेकिन भला दिल्ली की डीसी बस पीछे क्यों रहे..आप यह वीडियो देखिए जिसमें कुछ महिला और कुछ लड़कियों के बीच सेट को लेकर जमकर बवाल हुआ.. pic.twitter.com/AcooUWM2bM
— Vinit Tyagi (@tyagivinit7) October 24, 2023













QuickLY