Viral Video: सच कहते हैं लोग कि इस दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता है और न ही कोई उसकी तरह कोई त्याग या बलिदान कर सकता है. मां अपनी संतान की हर संकट से न सिर्फ रक्षा करती है, बल्कि अपनी संतान के लिए वो अपनी जान तक देने को तैयार रहती है, लेकिन कई बार मां की ममता काफी कोशिश करने के बाद भी हार जाती है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां जेब्रा (Mother Zebra) के सामने एक खूंखार तेंदुआ (Leopard) उसके बच्चे (Baby Zebra) का बेरहमी से शिकार करता है और बेचारी मां अपने बच्चे को बचाने में नाकाम हो जाती है.
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को top_tier_wilderness नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आज लगता है ताकत ममता पर भारी पड़ गई, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- मां की ममता हारी, भारी पड़ा शिकारी. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब जेब्रा पर कहर बनकर टूटे एक साथ 6 शेर, बनाने ही वाले थे अपना शिकार, तभी हुआ ऐसा चमत्कार
मां के सामने तेंदुए ने किया नन्हे जेब्रा का शिकार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां जेब्रा अपने बच्चे के साथ जा रही होती है, तभी तेज रफ्तार में पीछे से तेंदुआ आता है और उसके बच्चे पर हमला बोल देता है. दरअसल, तेंदुए को देखकर मां जेब्रा और बच्चा दोनों भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक तेंदुआ उसे दबोच लेता है और उसे अपना शिकार बना लेता है. आखिर में मां जेब्रा बेबसी से अपने बच्चे का शिकार होते देखते रह जाती है.