
Viral Video: जानवरों (Animals) की समझ इंसानों की समझ से बेहद अलग होती है, क्योंकि ऐसी कई चीजें हैं जिनसे ये बेजुबान जानवर अनजान होते हैं. ऐसे कई वीडियो पहले भी सामने आए हैं, जिनमें पहली बार आइने में खुद को देखकर जानवर हैरान हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि आइने में उनकी तरह दिखने वाला कोई दूसरा जानवर है, इसलिए वो उनसे बात करने की कोशिश करने लगते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गधा (Donkey) दीवार पर अपने जैसे दिखने वाले गधों (Donkeys) की तस्वीर देखकर उनसे बात करने के लिए उनके पास चला जाता है, जानवर तस्वीरों से बात करने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को @1hakankapucu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह खूबसूरत गधा दीवार पर गधे की तस्वीरें देखता है और बातचीत करने के लिए रुक जाता है. कई जानवरों में विभिन्न स्तरों पर समझ होती है, इसलिए कोई भी जानवर मानवीय अपमान का पात्र नहीं है जो उनका तिरस्कार करता है. सहानुभूति अज्ञानता का इलाज है. यह भी पढ़ें: झूले में लेटकर झूलते हुए आराम फरमाता दिखा घोड़ा, देखते ही बन रहा है जानवर का अंदाज (Watch Viral Video)
गधों की तस्वीरों से बात करता गधा
This beautiful donkey notices donkey images on the wall & stops to interact. Many animals have an understanding at different levels, so no animal deserves to be in human insults that despise them. Empathy is a cure for ignorance. pic.twitter.com/93Qtc7TDzA
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) July 17, 2024
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 27k व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दीवार पर दो गधों के चेहरे की तस्वीर बनी हुई है, जिस पर नजर पड़ते ही गधा उन तस्वीरों के पास पहुंचता है. गधों की तस्वीरों को देखकर यह जानवर उनसे बात करने की कोशिश करने लगता है. तस्वीरों को देखकर उसे लगता है कि तस्वीरों में नजर आ रहे गधे असली हैं.