Plant-Based Meat Pizza: डोमिनोज ने लॉन्च किया भारत का पहला प्लांट-बेस्ड मीट पिज्जा
डोमिनोज पिज्जा (Photo Credits: Twitter)

India's First Plant-Based Meat Pizza Launched: अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल, हाल ही में डोमिनोज पिज्जा ने भारत का पहला प्लांट प्रोटीन बेस्ड मीट पिज्जा (Plant Protein-Based Meat Pizza) लॉन्च किया है. QSR चेन डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) का संचालन करने वाले जुबिलेंट फूडवर्क्स ने चिकन के संवेदी गुणों के साथ पूरी तरह से प्लांट बेस्ड प्रोटीन से बना 'द अनथिंकेबल पिज्जा' (The Unthinkable Pizza) लॉन्च किया है. बताया जाता है कि दुनिया भर में प्लांट प्रोटीन-आधारित उत्पादों (Plant Protein Based Products) के प्रति बढ़ती लोगों की लोकप्रियता ने डोमिनोज को अनथिंकेबल यानी अकल्पनीय पिज्जा के साथ आने के लिए प्रेरित किया.

प्लांट प्रोटीन ने दुनिया भर के उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है, इसलिए डोमिनोज पिज्जा ने भी इस ओर अपना कदम बढ़ाते हुए प्लांट बेस्ड मीट पिज्जा लॉन्च किया है. डोमिनोज पिज्जा भारत में इस प्रवृत्ति को लाने वाले पहला QSR ब्रांड है. रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यापक उपभोक्ता परीक्षण के बाद द अनथिंकेबल पिज्जा को वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों प्रकार के लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: Pizza डिलीवरी ब्वॉय के COVID-19 पॉजिटिव होने से मचा हडकंप, 72 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन

इस पर टिप्पणी करते हुए जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) के सीईओ प्रतीक पोटा (Pratik Pota) ने कहा कि हम भारत के पहले प्लांट प्रोटीन-आधारित उत्पाद, द अनिन्थिबल पिज्जा को लॉन्च करके बेहद खुश हैं. यह इनोवेटिव और 100 फीसदी शाकाहारी उत्पाद भारतीय उपभोक्ताओं को प्लांट-प्रोटीन वेव स्वीपिंग का अनुभव प्राप्त करने की अनुमति देगा. उन्होंने कहा कि डोमिनोज भारतीय बाजार में इस नए पिज्जा को लॉन्च करके खुश हैं.

गौरतलब है कि प्लांट-बेस्ड प्रोटीन पिज्जा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बैंगलोर के सभी डोमिनोज रेस्तरां में उपलब्ध होगा. ज्ञात हो कि देश के 281 शहरों में 1,264 रेस्तरां हैं. जुबिलेंट फूडवर्क्स डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स ब्रांडों के लिए भारत की फ्रेंचाइजी रखती है.