कुत्ते ने मालकिन को मछलियों को मारने से रोका, बगावत करके इस तरह से बचाई उनकी जान (Watch Viral Video)
कुत्ते बचाई मछली की जान (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जब भी किसी जानवर की वफादारी का जिक्र किया जाता है, उसमें पालतू कुत्तों (Pet Dogs) का नाम सबसे ऊपर होता है. कुत्तों (Dogs) में वफादारी कूट-कूट कर भरी होती है और वो अपने मालिक के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. कुत्तों की वफादारी के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर भरे पड़े हैं, जिन्हें देखकर आप भी यही कहेंगे कि वफादारी के गुण इनसे सिखने चाहिए. इंसानियत दिखाने के मामले में भी कुत्ते कभी-कभी इंसानों से आगे दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) अपनी मालकिन को मछलियों (Fishes) को मारने से रोकता है और उससे बगावत करके मछलियों की जान बचाता है. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

लोगों को इंसानियत का संदेश देने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर nikitaaa_08_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे से डॉग ने सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए अपने दोस्त की ऐसे की मदद, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki (@nikitaaa_08_)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मछलियों को पानी से निकाल कर काटने की तैयारी करती है, तभी महिला के बगल में बैठा कुत्ता अपनी मालकिन को ऐसा करने से रोकता है. वो हाथ जोड़कर अपने अंदाज में महिला से विनती करता है. जब मालकिन नहीं मानती है तो वो मछलियों की जान बचाने के लिए बगावत करने पर उतर जाता है. आखिरकार वो अपनी कोशिशों की बदौलत मछलियों को बचाने में कामयाब हो जाता है.