Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिनमें आपने बंदरों (Monkeys) या किसी अन्य जानवरों (Animals) को पर्यटकों के खाने-पीने की चीजों पर हाथ साफ करते देखा होगा. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते (Dog) का बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे तो कुत्तों (Dogs) को वफादार जानवर माना जाता है, जो अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाने के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं, लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है उसमें कुत्ते की चालाकी और होशियारी का उदाहरण देखने को मिल रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता बड़ी ही चालाकी से पिज्जा (Pizza) पर हाथ साफ कर लेता है और इसकी भनक किसी को भी नहीं लगती है.
इस मज़ेदार वीडियो को @lifeofxodus नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गुड बॉय. वीडियो में एक कुत्ता बहुत ही सफाई से पिज्जा उठाकर ले जाता है, लेकिन यहां इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस व्यक्ति का यह पिज्जा है उसे इसकी भनक तक नहीं लगती है. इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 643,126 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: भेड़-बकरियों के झुंड पर अकेला भारी पड़ा कुत्ता, Viral Video में देखें कैसे पल भर में डॉग ने खेत सबको खदेड़ा
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करके कुत्ते को पिज्जा हंटर बताया है तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करके कहा है कि वो डिजर्व करता है. वहीं एक यूजर ने कुत्ते द्वारा पिज्जा चुराने को गलत बताया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खड़ा है और उसने अपने पीछे प्लेट में पिज्जा रखा है, तभी दबे पांव वहां एक कुत्ता पहुंचता है और वो अपने मुंह में पिज्जा दबोच कर वहां से दबे पांव निकल जाता है. कुत्ता बड़ी चालाकी से अपना काम कर जाता है और शख्स को पता भी नहीं चलता है.