शाही अंदाज में कुत्ते ने की भैंस की सवारी, जानवर के स्टाइल को देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता शाही अंदाज में भैंस की सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान भैंस का अंदाज देखते ही बनता है और लोग इस नजारे को देखकर हैरान हो रहे हैं.
Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जहां जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच शिकार से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं तो वहीं कभी-कभी जानवरों के बीच दोस्ती भी देखने को मिलती है. खासकर, रिहायशी इलाकों में रहने वाले दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच कई बार दोस्ती देखकर दिल खुश हो जाता है और कभी-कभी तो ऐसे नजारे सामने आते हैं, जिन्हें देख आंखों पर यकीन नहीं हो पाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) शाही अंदाज में भैंस (Buffalo) की सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान भैंस का अंदाज देखते ही बनता है और लोग इस नजारे को देखकर हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हर कुत्ते का दिन आता है... यह उसका दिन था. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 726k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: ड्रामेबाज डॉग! सड़क पर कुत्ते ने की ऐसी जबरदस्त एक्टिंग, जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)
कुत्ते ने की भैंस की शाही सवारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भैंस एक साथ चल रही हैं, उनमें से एक भैंस पर कुत्ता खड़ा है और शाही अंदाज में भैंस की सवारी कर रहा है. कुत्ता बिल्कुल किसी फिल्मी हीरो की तरह भैंस पर सवार होकर सैर करता हुआ दिखाई दे रहा है. भैंस भी आराम से कुत्ते को लेकर चल रही है. इस वीडियो में कुत्ते के फिल्मी स्टाइल को देख हर कोई हैरान हो रहा है.