Viral Video: हवा में छलांग लगाकर कुत्ते ने शानदार अंदाज में लपकी गेंद, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
कुत्ते ने हवा में उछलकर लपकी गेंद (Photo Credits: Instagram)

Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई दिलचस्प वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. वायरल (Viral Videos) होने वाले तमाम वीडियोज में कुछ ऐसे भी होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं, इसलिए वो लोगों काफी पसंद आते हैं. खासकर अगर बात पालतू जानवरों की करें तो उनसे जुड़े वीडियो देखकर दिल को गजब की खुशी मिलती है. अगर आप भी मुस्कुराने के लिए किसी अच्छे वीडियो की तलाश में हैं तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें एक कुत्ता (Dog) हवा में गजब की छलांग लगाता है और बॉल को लपकता हुआ दिखाई देता है. कुत्ते का हवा में उछलकर गेंद लपकने का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर malinois.gram नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 500,052 लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इसे कई मिलियन बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं लोग बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते की प्यास बुझाने के लिए शख्स ने अंजूरी से पिलाया पानी, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malinois (@malinois.gram)

आपने वैसे तो कुत्तों को जंप करते हुए देखा होगा, लेकिन उन्हें हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए शायद ही कभी देखा हो. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्ता गेंद पकड़ने के लिए इतनी ऊंची छलांग लगाता है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुत्ता दौड़ते हुए आता है और दो लोगों के ऊपर से एक ऊंची छलांग लगाता है. वो जिस तरह से हवा में छलांग लगाकर गेंद लपकता है वो वाकई तारीफ के काबिल है.