लंदन में भी छाया भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' का जादू, अंग्रेजों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' (Jila Top Lagelu) के बिना भारत में कोई भी शादी या कोई भी फंक्शन अधूरा होता है. लोगों के बीच ये गाना काफी पॉपुलर है और सभी को इस सॉन्ग पर थिरकना बेहद पसंद है.

भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' पर लंदन के लोगों ने जमकर लगाए ठुमके (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' (Jila Top Lagelu) के बिना भारत में कोई भी शादी या फंक्शन अधूरा होता है. लोगों के बीच ये गाना काफी पॉपुलर है और सभी को इस सॉन्ग पर थिरकना बेहद पसंद है. वैसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ये गाना लोगों का फेवरिट है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में लंदन के कुछ लोग सॉन्ग 'जिला टॉप लागेलू' पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रक भी दिख रहा है जिस पर कुछ लोग सवार है और वे जमकर डांस कर रहे हैं. साथ ही एक शख्स हाथ में तिरंगा लिए भी खड़ा है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:-  पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' फिर हुआ वायरल, करीब 12 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो

आपको बता दें कि मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. वह अपने लाइव कॉन्सर्ट और दूसरे शोज में भी हर बार ये गाना गाते हैं. उनके इस गाने पर लोगों को पूरे उत्साह के साथ थिरकते देखना एक अलग ही नजारा होता है.

Share Now

\