Bus Fighting In Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजी नगर के पाचोड़ एसटी बस स्टैंड पर महिला कंडक्टर और यात्री के बीच जमकर मारपीट हुई. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. बस रोकने के लिए दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद ये लड़ाई हुई. धुले और सोलापुर के रोड पर पाचोड़ बस स्टैंड है. बताया जा रहा है की सभी बस पाचोड़ बस स्टैंड पर रूकती है, लेकिन कुछ बस चालक यहां पर बस नहीं रुकाते है.
जिसके कारण अजय डुकळे नाम के यात्री ने आडुल से यात्रियों को बैठाने की विनंती की. लेकिन महिला बस कंडक्टर ने मना कर दिया. इस दौरान यात्री और महिला बस कंडक्टर के बीच विवाद हुआ . विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट तक बात पहुंच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. इस पूरे विवाद में आप देख सकते है महिला कंडक्टर ने सबसे पहले यात्री को थप्पड़ मारा. ये भी पढ़े :Nagpur Hit-And-Run: स्कुल बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, पिछले पहिये में आने से बुजुर्ग की मौत, नागपुर के हुड्केश्वर की घटना-Video
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
साम मराठी न्यूज़ ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है.इस घटना के बाद दोनों तरफ के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और एकदूसरे के खिलाफ मामले दर्ज किए. एसटी बस के चालक और कंडक्टर के साथ यात्रियों के विवाद की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है.













QuickLY