डेमी रोज (Image Credit: Instagram)
ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज (Demi Rose) खबरों में रहना बखूबी जानती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी Hot and Bold फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. तो वहीं फैंस भी डेमी के नए-नए अवतार की झलक पाने के लिए दीवाने बने बैठे रहते हैं. यही वजह है कि सोशल पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. ऐसे में अब इस सुपर हॉट मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉपलेस फोटो के साथ न्यूड वीडियो भी पोस्ट किया हैं. जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं.
दरअसल डेमी अपनी इसी तरह के बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती रही हैं. वो बिना हिचकिचाएं अपनी फोटोज शेयर करती हैं, ऐसे में उन्होंने इस बार जो वीडियो शेयर किया है उसमें डेमी पूरी न्यूड हैं और झूला झूल रही हैं. यह भी पढ़े: Year Ender 2019: मिया खलीफा से लेकर डेमी रोज तक इन 5 Hottest Celebs ने सोशल मीडिया पर अपनी Photos से पूरे साल फैंस को किया क्रेजी
इसके साथ ही उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीर भी शेयर की हैं.
ब्रिटेन के बर्मिघम में जन्मी डेमी रोज असल में कोलंबिया मूल की है. जो अभी हॉलीवुड में एक्टिव हैं. वो बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी. अपने इसी सपने को फॉलो करते हुए आज वो इस मुकाम पर पहुंची है. डेमी बचपन में काफी मोटी थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी आदतों को बदल आज सुपर हॉट फिगर पाया है. डेमी आज हेल्थी खाने को प्रमोट करती हैं. डेमी को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए उनके पैरेंट्स ने हमेशा सपोर्ट किया. हालांकि आज वो इस दुनिया में नहीं है.