Delhi University की प्रिंसिपल Dr. Pratyush Vatsala ने गाय के गोबर से लीपी दीवारें, प्रक्रिया को बताया रिसर्च का हिस्सा; VIDEO वायरल होने पर लोगों ने किया ट्रोल
Photo- @masijeevi/X

Dr. Pratyush Vatsala Viral Video: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल, डा. प्रत्युष वात्सला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कॉलेज के कक्षा कक्ष की दीवारों पर गाय का गोबर लगा रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इसका जोरदार विरोध हो रहा है. प्रिंसिपल प्रत्युष वात्सला ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि यह क्रिया  एक शोध परियोजना का हिस्सा है, जिसका नाम 'परंपरागत भारतीय ज्ञान के माध्यम से तापमान नियंत्रण का अध्ययन' है.

उन्होंने कहा कि यह शोध अभी भी प्रक्रिया में है और इसके बारे में वे एक सप्ताह के बाद अधिक जानकारी साझा करेंगी.

ये भी पढें: कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी: सपा प्रमुख पर आदित्यनाथ का तंज

प्रिंसिपल ने क्लासरूम की दीवारों पर लगाया गोबर

'शोध का उद्देश्य क्लासरूम को ठंडा रखना'

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल के साथ कुछ कर्मचारी भी दीवारों पर गाय के गोबर की कोटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस शोध का उद्देश्य क्लासरूम को ठंडा रखने के लिए पारंपरिक तरीकों का उपयोग करना है.

विरोध और आलोचना

इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पर आपत्ति जताई. यूपीएससी कोचिंग देने वाले प्रोफेसर विजयेंद्र चौहान ने सवाल उठाया और कहा, "क्या इस कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी मिल पाएगी, जब उनकी प्रमुख ऐसी परंपराओं को बढ़ावा देती हों?"

कुछ सोशल मीडिया ने इसे राजनीति से जोड़ते हुए यह भी कहा कि अगर गाय के गोबर और गाय के मूत्र को कॉलेजों में अनिवार्य किया गया, तो भारत को 'विश्व गुरु' बनने से कोई नहीं रोक सकता.

DU की प्रतिक्रिया का इंतजार

यह विवाद एक शोध परियोजना के तहत किया गया कार्य है, लेकिन इस पर सोशल मीडिया पर हो रही बहस ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग की क्या प्रतिक्रिया होती है.