बेटी की शादी को टालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं दिल्ली पुलिस के ASI, श्मशान में ड्यूटी करते हुए अब तक किया 1100 शवों का अंतिम संस्कार (Watch Viral Video)
श्मशान में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कहर बदस्तूर जारी है और लोग तेजी से इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. कोरोना के कोहराम का आलम तो यह है कि कोरोना संक्रमितों की न सिर्फ संख्या तेजी से बढ़ रही है, बल्कि इससे मरने वालों के आंकड़ों में भी बेहिसाब बढ़ोत्तरी हो रही है. इस मुश्किल हालात में जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन, मास्क पहनने की अपील की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स (Frontline Worriers) लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. ये फ्रंटलाइन वॉरियर्स न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रहे हैं. इस बीच इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है.

दरअसल, कोरोना संकट (Corons Crisis) के बीच दिल्ली पुलिस के एएसआई (Delhi Police ASI) अपने काम को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जो श्मशान में ड्यूटी पर तैनात हैं और अपनी ड्यूटी के लिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी को स्थगित कर दिया है. वो अपनी ड्यूटी के दौरान अब तक 1100 शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के एएसआई के इस वीडियो को आईपीएस अंकिता शर्मा ने शेयर किया है और दिल्ली पुलिस के इस सराहनीय कार्य की तारीफ की है. यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में स्कूटी वाली लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की बदतमीजी, देखें Video

देखें वीडियो-

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली पुलिस के एएसआई 57 वर्षीय राकेश कुमार अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं. निजामुद्दीन थाने पर तैनात राकेश कुमार 11 अप्रैल से लोधी रोड़ स्थित श्मशान घाट पर ड्यूटी कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर वो लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार की मदद कर रहे हैं. अपने फर्ज को निभाने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी तक को स्थगित कर दिया है.