जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था हिरण, एक झटके में जानवर को पूरा निगल गया कोमोडो ड्रैगन (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक कोमोडो ड्रैगन हिरण को एक पल में पूरा का पूरा निगल जाता है. दरअसल, एक हिरण को मृत अवस्था में देखकर कोमोडो ड्रैगन उसके पास पहुंचता है और उसे निगलने लगता है.

हिरण को निगल गया कोमोडो ड्रैगन (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े अनगिनत वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कई रोमांचक होते हैं तो कई बेहद विचलित करने वाले भी होते हैं. कभी जानवरों की अटखेलियों से जुड़े वीडियो लोगों के दिलों को जीत लेते हैं तो कभी शिकार से जुड़े वीडियो देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) हिरण (Deer) को एक पल में पूरा का पूरा निगल जाता है. दरअसल, एक हिरण को मृत अवस्था में देखकर कोमोडो ड्रैगन उसके पास पहुंचता है और उसे निगलने लगता है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. कोमोडो ड्रैगन को पृथ्वी की सबसे भारी छिपकलियों के रूप में जाना जाता है. ये जानवर अपने मजबूत जबड़े से किसी भी भारी जानवर को अपना शिकार बना सकता है. यह भी पढ़ें: खतरनाक अंदाज में मॉनिटर लिजर्ड ने ऑक्टोपस का किया शिकार, पलक झपकते ही कर दिया काम तमाम (Watch Viral Video)

हिरण को निगल गया कोमोडो ड्रैगन

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरा हुआ हिरण जमीन पर पड़ा हुआ है, जिसे देखकर समझ आता है कि किसी ने उसका शिकार किया है, लेकिन अब तक उसे खाया नहीं है. इस बीच कोमोडो ड्रैगन की नजर हिरण पर पड़ जाती है और वो एक झटके में हिरण तो दबोचकर उसे निगलने लगता है. देखते ही देख वो हिरण को पूरा निगल लेता है.

Share Now

\