केरल में समंदर किनारे बहकर आया विशालकाय व्हेल का शव, नजारा देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)

केरल के कोझिकोड में स्थित साउथ बीच पर एक विशालकाय व्हेल के शव को देखा गया और जिसने भी इस नजारे को देखा उसके मानों होश ही उड़ गए. बीच के किनारे बहकर आई विशालकाय व्हेल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

विशालकाय व्हेल का शव (Photo Credits: Instagram)

Whale Dead Body Viral Video: समंदर में विशालकाय व्हेल (Whale) और शार्क (Shark) देखने को मिलती हैं, लेकिन इन दिनों केरल (Kerala) में घटी एक अजीबो-गरीब घटना काफी सुर्खियों में है. दरअसल, हाल ही में केरल के कोझिकोड में स्थित साउथ बीच (Beach) पर एक विशालकाय व्हेल के शव को देखा गया और जिसने भी इस नजारे को देखा उसके मानों होश ही उड़ गए. बीच के किनारे बहकर आई विशालकाय व्हेल (Giant Whale) को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई इस बात को लेकर हैरान था कि इतनी बड़ी व्हेल आखिर बीच के किनारे कैसे आई, इसके साथ ही लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई होगी? बताया जा रहा है कि व्हेल के शव को सबसे पहले कुछ स्थानीय मछुआरों (Fishermen) ने देखा था.

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10.15 बजे व्हेल को मृत हालत में देखा और उनका दावा है कि शव दो दिन पुराना लग रहा था. इसके साथ ही मछुआरों ने बताया कि उसकी लंबाई करीब 50 फीट लंबी लग रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कोझिकोड कॉर्पोरेशन के हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि व्हेल की मौत की वजह का पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम की मदद ली जाएगी. यह भी पढ़ें: Blue Whale Washes Ashore In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर आई ब्लू व्हेल, 25 फीट लंबी और वजन पांच टन

देखें वीडियो-

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में समंदर किनारे विशालकाय व्हेल का शव दिखा रहा है. हर कोई व्हेल शव को देख हैरान हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- प्लीज व्हेल के शव के नजदीक बिल्कुल भी न जाएं, क्योंकि अगर इसके शरीर में गैस बनी होगी तो यह फट भी सकता है. कई बार मछली के शरीर में बनने वाली गैस आराम से रिलीज हो जाती है, लेकिन कई बार गैस तेज धमाके के साथ बाहर निकलती है.

Share Now

\