Dawood Ibrahim Dead or Alive? सोशल मीडिया पर फैल रही है अफवाह, कोरोना की चपेट में आने से दाऊद इब्राहिम की मौत
दाऊद इब्राहिम (Picture Source: ANI)

नई दिल्ली: भारत (India) के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने से मौत होने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई है. इससे पहले दाऊद इब्राहिम की पत्नी को कोरोना महामारी से संक्रमित बताया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन खबरों को दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया है. अनीस ने दावा किया कि भाई समेत परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और कोई भी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती नहीं है. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी को उनके भाई अनीस इब्राहिम की देख रेख में चलाया जाता है.

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन COVID-19 से संक्रमित, कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती: रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स में दाऊद इब्राहिम की मौत का दावा-

दाऊद इब्राहिम की मौत को लेकर ट्वीट कर रहे यूजर्स-

कोरोना से मौत का दावा-

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने एक अज्ञात जगह से फोन पर बताया कि दाऊद के परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं. उनके परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है. अनीस यूएई के लग्जरी होटल और पाकिस्तान में बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के अलावा ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी चला रहा है.

बता दें कि दाऊद इब्राहिम का नाम भारत में आतंकियों के मोस्ट वॉन्टेड नाम में लिया जाता है. दाऊद इब्राहिम को साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड माना जाता है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीन है. दाऊद और जुबीना के चार बच्चे हैं. तीन बेटियां माहरुख, माहरीन और मारिया, वहीं एक बेटा है जिसका नाम मोइन है.