दानिश की मौत पर विकास गुप्ता ने लिखा हार्टटचिंग मैसेज, कहा- भरोसा नहीं हो रहा कि तुम नहीं रहे
विकास गुप्ता ने दानिश की मौत पर बेहद ही दिल को छूने वाला संदेश लिखा है. विकास ने लिखा "दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा. मैं कैसे लोगों को कहूं कि तुम वापिस नहीं आओगे.
गुरुवार सुबह मशहूर युट्यूबर और MTV Ace of Space के प्रतिभागी दानिश जेहन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दानिश आज सुबह एक शादी से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमे दानिश की मौत हो गई. यह दुर्घटना मुंबई के वाशी में हुई. बता दें कि दानिश की उम्र 21 साल थी. दानिश मुंबई के एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते थे. दानिश अपने युट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से फेमस हुए थे.
दानिश की मौत के बाद से ही उनके फैंस सदमे में हैं. विकास गुप्ता ने दानिश की मौत पर बेहद ही दिल को छूने वाला संदेश लिखा है. विकास ने लिखा "दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा. मैं कैसे लोगों को कहूं कि तुम वापिस नहीं आओगे. तुम AceOfSpace के कलरफुल बालों वाले किंग हो. तुम एक बच्चे जैसे दिखते हो. मैं तुम्हे ऐसे लेटा हुआ देखता हूं तो लगता है जैसे तुम कभी भी उठ जाओगे. तुम हमेशा मेरे जेहन में रहोगे. मुझे दिल का मतलब समझाने के लिए शुक्रिया.
यह भी पढ़ें- मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन की सड़क दुर्घटना में मौत
बता दें कि युट्यूब के अलावा दानिश इन्स्टाग्राम पर भी फेमस थे दानिश के हर एक पोस्ट पर 90k से ज्यादा लाइक्स रहते थे. दानिश ने अपने करियर की शुरुआत जस्टिन बीबर के हेयरस्टाइल से की थी जो कि अब जेहन हेयरस्टाइल के नाम से जाना जाता है. दानिश के फैंस उनके हेयरस्टाइल को बेहद पसंद करते हैं और उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं.