टॉयलेट के रास्ते महिला के बाथरूम में घुसा खतरनाक अजगर, बाथटब पर आया नजर (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक अजगर का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर बाथरूम के बाथटब में दिखाई दे रहा है, जब महिला नहाने के लिए बाथरूम गई तो नजारा देखकर जैसे उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. महिला ने देखा कि करीब 12 फीट लंबा अजगर मजे से बाथरूम में घुसकर बाथटब में मजे से आनंद ले रहा था.

बाथरूम के बाथटब में दिखा अजगर (Photo Credits: Instagram)

Python Viral Video: सांप (Snake) या फिर अजगर (Python) को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, इसलिए अधिकांश लोग सांपों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि न चाहते हुए भी कई बार लोगों का सांपों से सामना हो ही जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अजगर (Python) का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक अजगर बाथरूम (Bathroom) के बाथटब (Bathtub) में दिखाई दे रहा है, जब महिला नहाने के लिए बाथरूम गई तो नजारा देखकर जैसे उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. महिला ने देखा कि करीब 12 फीट लंबा अजगर मजे से बाथरूम में घुसकर बाथटब में आनंद ले रहा था.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nowthisnews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 520,633 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- ये वाकई चौंकाने वाला है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये खतरनाक सांप है. यह भी पढ़ें: UP: कानपुर में विधायक के दर पर पहुंचा विशालकाय अजगर, जन सुनवाई के दौरान दरवाजे से चिपका आया नजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड का है, जहां यह घटना घटी है. बाथरूम में अजगर की मौजूदगी से बेखबर महिला नहाने के लिए जब बाथरूम में गई तो बाथटब में अजगर को देख उसके होश उड़ गए. वीडियो में अजगर के सामने दो बिल्लियां भी नजर आ रही हैं. अजगर को देखते ही महिला ने फौरन वन विभाग की टीम को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है और अजगर को रेस्क्यू करती है.

Share Now

\