चेन्नई में चक्रवाती तूफान फेंगल ने तबाही मचा दी है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और चेन्नई के तटीय इलाकों में इस तूफान के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. चेन्नई में जलभराव से हालात और भी भयावह हो गए हैं. पानी का स्तर 5 फीट तक पहुंच चुका है, सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, और अब तक तीन लोगों की मौत की खबर आई है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर भयानक दृश्य
तूफान के कारण चेन्नई हवाई अड्डा कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि, सुबह 4 बजे इसे दोबारा खोला गया, लेकिन तेज हवाओं और खराब मौसम ने उड़ानों को बुरी तरह प्रभावित किया. एक वायरल वीडियो में एक यात्री विमान का दिल दहला देने वाला लैंडिंग प्रयास देखा जा सकता है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला फ्लाइट लैंडिंग का ये वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है.. देखिए, कैसे तूफान में फंसा विमान क्रैश होते-होते बचा.. चेन्नई में तूफान आया है.. नाम तो सुना ही होगा, फेंगल.. ये चक्रवाती तूफान तमिलनाडु, पुडुचेरी और चेन्नई के तटीय इलाकों में कहर बरपा रहा है.. इस तूफान… pic.twitter.com/OBUuaJNNFA
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 1, 2024
तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस टेक-ऑफ कराने का निर्णय लिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली.
फेंगल का कहर और राहत की उम्मीद
तूफान फेंगल ने न केवल चेन्नई बल्कि आसपास के इलाकों को भी तबाह कर दिया है. सड़कों पर पानी भर गया है, और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि आज शाम तक फेंगल के कमजोर पड़ने की संभावना है.
इस घटना ने पायलटों की सूझबूझ और प्रशिक्षण की अहमियत को फिर से उजागर किया है. यह वीडियो तूफान के बीच लोगों को सचेत रहने और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश देता है.