IIT Dhanbad Diwali Video: आईआईटी धनबाद के छात्रों का खतरनाक दिवाली स्टंट, ड्रम के नीचे पटाखा रख किया विस्फोट; वीडियो वायरल

दीवाली के मौके पर आईआईटी धनबाद के छात्रों द्वारा पटाखे फोड़ने का एक खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो छात्र एक प्लास्टिक ड्रम के नीचे पटाखे जला रहे हैं.

Photo- X/@WokePandemic

IIT Dhanbad Diwali Video: दीवाली के मौके पर आईआईटी धनबाद के छात्रों द्वारा पटाखे फोड़ने का एक खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो छात्र एक प्लास्टिक ड्रम के नीचे पटाखे जला रहे हैं. इस नजारे को देखने की लिए हॉस्टल के अन्य छात्र टकटकी लगाए हुए हैं. फिर थोड़ी ही देर में एक जोरदार धमाका होता है और ड्रम हॉस्टल की चार मंजिला इमारत को पार कर जाती है.

वीडियो को देखकर कुछ लोग छात्रों की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे थे, जबकि अन्य ने इसे लापरवाही मानते हुए कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढें: Viral Video: रील के लिए कुछ भी! बिना हेलमेट के युवती चला रही है बुलेट, बस के सामने कर रही है स्टंट, पुणे का वीडियो वायरल

आईआईटी धनबाद के छात्रों का खतरनाक दिवाली स्टंट

आईआईटी धनबाद के छात्रों की इस मस्ती को लेकर एक यूजर ने लिखा, "ISRO से 99 मिस्ड कॉल," दूसरे ने कहा, "ये तो बस हॉस्टल के लड़कों की बातें हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. कई लोग इस घटना को देखकर हंसते हुए भी दिखे, लेकिन यह भी जरूरी है कि हम इस तरह के खतरनाक स्टंट करते वक्त सतर्क रहें.

Share Now

\