अपनी चोंच से कौवे ने उठाया कचरा और कूड़ेदान में फेंका, पक्षी के इस कारनामे ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)
इंटरनेट पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौवा आस-पास पड़े कचरे को न सिर्फ अपनी चोंच से उठाता है, बल्कि उसे पास में पड़े एक कूड़ेदान में भी डालता है. यह वीडियो न सिर्फ इंसानों को स्वच्छता से जुड़ी एक बड़ी सीख दे रहा है, बल्कि कौवे के इस कारनामे ने इंटरनेट यूजर्स का दिल भी जीत लिया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो जरूर वायरल (Viral Video) होता है, जो इंसानों को एक बड़ी सीख दे जाता है. कभी-कभी पशु या पक्षी ऐसा काम कर जाते हैं, जिसे देख इंसान भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जो वो नहीं कर पा रहे हैं, उसे बेजुबान जानवर, पशु या पक्षी कैसे कर लेते हैं? इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौवा (Crow) आस-पास पड़े कचरे (Garbage) को न सिर्फ अपनी चोंच से उठाता है, बल्कि उसे पास में पड़े एक कूड़ेदान (Dustbin) में भी डालता है. यह वीडियो न सिर्फ इंसानों को स्वच्छता (Cleanliness) से जुड़ी एक बड़ी सीख दे रहा है, बल्कि कौवे के इस कारनामे ने इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) का दिल भी जीत लिया है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service)अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह कौवा जानता है कि इंसानों ने शर्म की भावना खो दी है. इस वीडियो को अब तक 14.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 421 लोगों ने रीट्वीट और 1,939 लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही लोगों ने कौवे के इस काम को देखकर उसकी काफी सराहना भी की है. यह भी पढ़ें: Thirsty Crow Viral Video: प्यासे कौवे ने टैप खोलकर पानी पिया और उड़ गया, लोगों ने पूछा नल बंद क्यों नहीं किया? देखें वीडियो
देखें वीडियो-
करीब 38 सेकेंड के इस वीडियो में एक कौवा नजर आ रहा है और उसके पास एक कूड़ेदान भी रखा हुआ है. कचरे के डब्बे के आसपास कई जगह पर कचरा पड़ा है. कचरे को देखकर कौवा वहां जाता है और अपनी चोंच से कचरा उठाता है. अपनी चोंच से एक-एक कचरा उठाकर कौवा कूड़ेदान में डालने लगता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. हालांकि कौवे के इस काम को देखकर कहीं न कहीं यह सीख मिलती है कि हमें भी अपने आस-पास फैली गंदगी को कम करने के लिए ऐसा नजरिया रखना चाहिए.