COVID-19 संक्रमित डॉक्टर मनीषा जाधव ने फेसबुक पर लिखा- शायद ये मेरा आखिरी गुड मॉर्निंग हो, फिर कुछ घंटों बाद दुनिया को कहा अलविदा
डॉ. मनीषा जाधव का आखिरी फेसबुक पोस्ट (Photo Credits: Facebook)

कोरोना देश में हर गुजरते दिन के साथ विकराल रूप धारण करता जा रहा है. इस महामारी (Coronavirus) की चपेट में सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बल्कि डॉक्टर, नर्स और अन्य कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स भी तेजी से आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के सेवरी टीबी अस्पताल की 51 साल की सीनियर डॉक्टर मनीषा जाधव (Dr. Manisha Jadhav) भी कोरोना के आगे जिंदगी की जंग हार गईं. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने मौत से एक दिन पहले अपने फेसबुक पर लिखा- शायद ये आखिरी गुड़ मॉर्निंग हो. इस पोस्ट के 36 घंटे बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉ. मनीषा जाधव एक टीबी विशेषज्ञ थीं. उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में संकेत दिया था कि शायद वह जीवित नहीं रह पाएंगी.

कोरोना संक्रमित डॉ. मनीषा ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'हो सकता है ये आखिरी गुड मॉर्निंग हो. मैं इस प्लेटफॉर्म पर फिर आपसे न मिलूं. आप सब अपना ख्याल रखें. शरीर मर जाता है, आत्मा नहीं मरती, क्योंकि आत्मा अमर है.' फेसबुक पर इस पोस्ट को लिखने के 36 घंटे बाद मनीषा जाधव ने दम तोड़ दिया.

देखें पोस्ट 

बताया जा रहा है कि डॉ. मनीषा पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थीं और 12 अप्रैल से शताब्दी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 51 वर्षीय इस डॉक्टर ने दो दशक से ज्यादा समय तक सेवरी के टीबी अस्पताल में अपनी सेवा दी थी. डॉक्टर मनीषा जाधव का यह आखिरी फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और इसे पढ़कर लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई: डॉक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, इमोशनल Video शेयर कर जाहिर की अपनी बेबसी

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 18,000 डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 168 संक्रमित डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67,468 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में रिकॉर्ड 568 मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के 6,95,747 केस एक्टिव हैं.