Coronavirus से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और नर्स के डांस का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का वीडियो वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान का है, जिसमें डॉक्टर और नर्स अस्पताल में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डॉक्टरों के डांस का वीडियो वायरल (Photo Credits: Twitter)

चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ चीन से होते हुए दुनिया के अधिकांश देशों में फैल गया है. इस महामारी के चलते अब तक 3,200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 95, 000 से अधिक बताई जा रही है. इससे संक्रमित मरीजों का इलाज करने में डॉक्टर्स (Doctors) और नर्सों (Nurses) की टीमें दिन-रात डटी हुई हैं. इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान (Iran) का है, जिसमें डॉक्टर और नर्स अस्पताल में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल की ड्रेस पहने और चेहरे पर मास्क लगाए हुए एक ईरानी नर्स नजर आ रही है. मरीजों के इलाज के बीच अस्पताल में यह नर्स डांस करती दिखाई दे रही है.

देखें वीडियो- 

वहीं दूसरे वीडियो में एक ईरानी डॉक्टर भी अस्पताल के भीतर डांस करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि डॉक्टर और नर्स अस्पताल में डांस करके इस जानलेवा बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ! चीन में कंडोम की बिक्री में इजाफा, क्या सच में COVID-19 से बचाव में है कारगर

देखें वीडियो- 

गौरतलब है कि इस वीडियो को Negar Mortazavi नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है. बात करें भारत की तो यहां भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में अब तक 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Share Now

\