Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: कोरोना की जंग के बीच गूगल ने डूडल बनाकर ग्रोसरी वर्कर्स को कहा शुक्रिया
गूगल ने आज ग्रोसरी वर्कर्स को धन्यवाद कहा है. गूगल का आज का खास खास डूडल उन किराना श्रमिकों को समर्पित है, जो ऐसे कठिन समय में लोगों तक खाने-पीने और जरुरत की अन्य वस्तुएं पहुंचा रहे हैं.
भारत समेत दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप है. पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. इस बीच गूगल ने आज ग्रोसरी वर्कर्स को धन्यवाद कहा है. गूगल का आज का खास डूडल उन किराना श्रमिकों को समर्पित है, जो ऐसे कठिन समय में लोगों तक खाने-पीने और जरुरत की अन्य वस्तुएं पहुंचा रहे हैं. ग्रोसरी वर्कर्स ऐसे संकट की घड़ी में आम जनता को वह सभी सामान उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी हमें दैनिक जीवन में आवश्यकता होती है. गूगल ने अपने खास डूडल में एक बास्केट और ग्रोसरी भी दिखाई है.
कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में ग्रोसरी वर्कर्स भी मेहनत कर रहे हैं. उन्ही के कारण हमारे पास खाने-पीने सहित अन्य जरुरत का सामान है. ग्रोसरी वर्कर्स के योगदान को देखते हुए Google ने खास अंदाज में Doodle बनाया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Tips Google Doodle: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल ने बताए हैं कुछ खास टिप्स, Stay Home Save Lives डूडल के जरिए जन जागरूकता.
जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google एक नए अंदाज में लिखा दिखाई देगा. Google में G के पैर लगे हैं. दूसरे वाले O के ऊपर लाल रंग का दिल बना है. इसके अलावा आखिर में e को तो किसी खाने की चीज की तरह दिखाया गया है. गूगल ने लिखा है Thank You: Grocery workers.
इससे पहले गूगल ने 6 अप्रैल को सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और वैज्ञानिक शोधकर्ताओं को डूडल समर्पित किया था. 7 अप्रैल का डूडल डॉक्टर, नर्स और चिकित्साकर्मियों को समर्पित था. 8 अप्रैल का डूडल आपातकालीन सेवा कर्मचारियों के लिए था. 9 अप्रैल का डूडल कस्टोडियल और स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए था.10 अप्रैल का डूडल किसानों को समर्पित था. 13 अप्रैल यानि आज का डूडल किराना कर्मचारी के लिए है.