चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का डर लोगों के मन में घर कर गया है. लेकिन कोरोनावायरस के डर की वजह से एक चीनी महिला बहुत बड़ी मुसीबत से बच गई. 31 जनवरी को हुई एक घटना के अनुसार एक रेपिस्ट महिला के साथ लूटपाट और बलात्कार करने की फिराक में था. लेकिन महिला उसे कोरोनावायरस के डर से भगाने में कामयाब हो गई. महिला ने खांसकर शख्स को कहा कि वो हालही में वुहान सिटी (Wuhan City) से लौटी है. यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, केरल से सामने आया पहला मामला- चीन से लौटे छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव
यह घटना चीन के जिंगशान (Jingshan) की है, जब महिला सो रही थी, तब उसके घर में शख्स घुस गया और उसके बेडरूम में आ गया. चोर को देखकर महिला जोर से चिल्लाई, जिसके बाद चोर ने उसकी गर्दन को पकड़ने की कोशिश की. उसके मुंह को ढककर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने तुरंत खांसना शुरू कर दिया. उसने चोर को कहा कि मैं अभी जल्द ही वुहान सिटी से वापस लौटी हूं, मुझे कोरोनावायरस के लक्षण हैं इसलिए मैंने अपने आपको लोगों से अलग कर लिया है.
महिला के इस दावे के बाद चोर घबरा गया और वहां से तुरंत भाग गया. जबकि चोर ने एक फोन और नकद 3,080 (£ 338) चुरा लिया था. महिला ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच के बाद पुलिस ने चोर को ढूंढ लिया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.ओरिएंटल डेली के अनुसार, चीन के चोंगकिंग के पिंगबा टाउनशिप (Pingba Township, Chongqing, China) में रहने वाला 25 वर्षीय शख्स अपने परिवार से झगड़ा करने के बाद घर से भाग गया था.