बाल-बाल बची बुजुर्ग यात्री की जान, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में नीचे गिरा तो कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई उसकी जिंदगी (Watch Viral Video)

चलती ट्रेन से उतरना आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते एक बुजुर्ग यात्री की जान बाल-बाल बच गई. स्टेशन पर तैनात दो कॉन्स्टेबल उसके लिए मसीहा बनकर सामने आए और उसकी जान बना ली. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चलती ट्रेन से गिरे बुजुर्ग यात्री की कॉन्स्टेबल ने बचाई जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: ट्रेन (Train) से सफर करने वाले यात्रियों से अक्सर चलती ट्रेन से न उतरने और चलती ट्रेन में न चढ़ने की अपील की जाती है, बावजूद इसके कई लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं. चलती ट्रेन (Running Train) से उतरना आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते एक बुजुर्ग यात्री की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, स्टेशन पर तैनात दो कॉन्स्टेबल (Constables) उसके लिए मसीहा बनकर सामने आए और उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इस वीडियो को मुकेश सिंह सेंगर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को मौत के मुंह से बचाया @RPF_INDIA के कॉन्स्टेबल त्रिलोक शर्मा और कॉन्स्टेबल श्याम सिंह को रेलवे पुलिस ने इस काम के लिए सराहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह के स्टेशन पर तैनात दो कॉन्स्टेबल बुजुर्ग पैसेंजर के लिए एक फरिश्ता बनकर आए और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. यह भी पढ़ें: Video: बोरीवली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, आरपीएफ कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जहां गोमती एक्सप्रेस पहुंची, तब एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा, लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने के चलते वो चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन से गिरते ही वो चलती हुई ट्रेन के साथ खींचता चला गया. यह देखते ही दो कॉन्स्टेबल दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उसकी जान बचा ली. इस तरह से मौत के मुंह से बुजुर्ग यात्री की जान बाल-बाल बची.

Share Now

\