Viral Video: गाड़ी या कपाट के नीचे नहीं अब सीधे सीलिंग फैन पर बैठा दिखा कोबरा सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बारिश के दिनों में पानी के जानवरों के बाहर निकलने और रिहायशी इलाकों में पहुंचने के मामलों में इजाफा हुआ है. खासकर सांप लोगों के घरों तक पहुंच रहे है. अब एक घर में सांप ऐसी जगह जाकर बैठ गया, जिसको देखकर लोग भी हैरान हो गए है.
Viral Video: बारिश के दिनों में पानी के जानवरों के बाहर निकलने और रिहायशी इलाकों में पहुंचने के मामलों में इजाफा हुआ है. खासकर सांप लोगों के घरों तक पहुंच रहे है. अब एक घर में सांप ऐसी जगह जाकर बैठ गया, जिसको देखकर लोग भी हैरान हो गए है. कई दिनों से लोगों के घरों के पलंग के नीचे , कपाट के नीचे,कार के अंदर , ऑफिस में सांप निकलने के मामले सामने आ रहे थे.
ऐसी घटनाओं के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. लेकिन अब एक घर में सांप सीधे सीलिंग फैन पर ही जाकर बैठ गया.ये कोई मामूली सांप नहीं था, ये जहरीला सांप कोबरा था. घर के लोगों ने जब इसे देखा तो वे काफी डर गए, इसके बाद उन्होंने फैन को बंद कर दिया. ये भी पढ़े :सीलिंग फैन पर फन फैलाकर बैठा था किंग कोबरा, उसके लटकते ही घूमने लगा पंखा, देखें हैरान करने वाला Viral Video
सीलिंग फैन पर जाकर बैठ गया कोबरा सांप
वीडियो में आप देख सकते है की कोबरा फन निकालकर ही फैन पर बैठा है और उसके फुफकारने की आवाज भी आ रही है. ये वीडियो कहां का है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarath.sms.965 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' पूछना ये था की ये सांप पंखे पर कैसे पहुंचा , दुसरे ने लिखा ,' भाई ऊपर तो पहुंच गया , लेकिन अब उतरेगा कैसे, तीसरे ने लिखा ,' हर हर महादेव. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.