Viral Video: ज्वार के खेत में फन फैलाएं बैठा दिखा कोबरा, लोगों के उड़े होश, अकोला जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Credit-(X,@zee24taasnews)

Viral Video: महाराष्ट्र में कई जगहों पर मानसून से पहले अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण आनेवाले दिनों मानसून से पहले फसलों को काटा जा रहा है. लेकिन अकोला जिले के जनुना गांव में जब किसान और लोग खेत में पहुंचे, तो उन्होंने जो देखा, उसको देखकर सभी के होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि ज्वार की बड़ी से फसल पर फन फैलाकर कोबरा सांप बैठा हुआ है. जिसके कारण सभी के होश उड़ गए.सांप को देखने के बाद किसान और काम कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी फ़ैल गई. इसके बाद बताया जा रहा है कि सांप को बिना कोई नुकसान पहुंचाए खेत से बाहर भेजा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @zee24taasnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: पेड़ पर चढ़ने के बाद कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा नजर आया किंग कोबरा, नागराज के विशालकाय आकार ने उड़ाए होश

खेत में फन फैलाकर बैठा दिखा सांप 

ज्वार की फसल पर बैठा था कोबरा

जानकारी के अनुसार, जनुना गांव के किसान अनिल जामोतकर अपने खेत में ज्वार की कटाई कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक लंबा काला नाग ज्वार पर रेंग रहा है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.कुछ पल के लिए डर का माहौल बना रहा, लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लिया और नाग को बिना कोई नुकसान पहुंचाए खेत से बाहर निकाल दिया.यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

पक्षियों का शिकार करने आते है सांप

स्थानीय लोगों का मानना है कि ज्वार की अच्छी पैदावार के कारण कई पक्षी खेत में आते हैं, और संभवतः उन्हीं का शिकार करने के लिए नाग खेत तक पहुंचा होगा. घटना के बाद किसानों ने राहत की सांस ली और इस रोमांचक दृश्य को देखने का अनुभव भी साझा किया.