Viral Video: घर में घुस गया कोबरा सांप, फुफकारते हुए एक पर की वार करने की कोशिश, वायरल हो रहा है वीडियो

मानसून के मौसम में कभी -कभी खतरनाक पानी में रहनेवाले जीव भी घर में पहुंच जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक खतरनाक कोबरा सीधा घर में घुसकर फन फैलाते हुए फुफकार रहा है.

Credit -(Instagram)

Viral Video: मानसून के मौसम में कभी -कभी खतरनाक पानी में रहनेवाले जीव भी घर में पहुंच जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक खतरनाक कोबरा सीधा घर में घुसकर फन फैलाते हुए फुफकार रहा है. इस वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया है.

वीडियो में आप देख सकते है की एक बड़ा सा सांप फन फैलाकर फुफकारते हुए लोगों को डरा रहा है. इस दौरान जो शख्स इसका वीडियो बना रहा होता है, उसको ये डंसने की कोशिश भी करता है. वीडियो में सांप के फुफकारने की आवाज साफ़ सुनी जा सकती है, जो काफी डरावनी है. ये भी पढ़े :रेगिस्तान में फन फैलाकर फुफकारने लगा किंग कोबरा सांप, शख्स ने पाइप जुगाड़ से नागराज को कर लिया काबू (Watch Viral Video)

घर में घुस आया खतरनाक कोबरा सांप 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vilassnake नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो वही 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ,' ये नाग नहीं नागिन है, दुसरे ने लिखा है ,'इतने नाग देखें , लेकिन ये जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Share Now

\