किराने की दुकान में चूहों की लड़ाई (Photo Credits Twitter)
Clash of Rats: सोशल मीडिया दो चूहों की लड़ाई के मजेदार वीडियो वायरल हुआ है. जिसके देखने के बाद आप अपने हंसी को रोक नहीं पायेंगे और हस्ते- हस्ते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा रहा है दो चूहे एक किराना की दुकान में आपस में भीड़ गए. जिसके बाद दोनों की बीच कुछ समय तक लड़ाई होते रही. शायद से दोनों के बीच यह लड़ाई दुकान में रखे किसी सामान को खाने को लेकर हो गई. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से भीड़ गए. दोनों के बीच दुकान में लड़ाई का दुकानदार ने वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं
Video:
*किराणे की दुकान पर झगडा* 😝 pic.twitter.com/G6BQFfVDLV
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) January 7, 2023












QuickLY