Chinese President Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हुए नजरबंद? सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट ने मचाई खलबली
चीन के ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिनपिंग को हाउस अरेस्ट में रखा गया है. इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के पद से हटा दिया है
चीन: सोशल मीडिया पर अफवाह है कि चीनी राष्ट्रपति (Chinese President Xi Jinping) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में जब शी जिनपिंग उजबेकिस्तान के समरकंद एससीओ समिट में थे, तभी उन्हें सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. Macron Praised PM Modi: फ्रांस के राष्ट्रपति ने UNGA में पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'भारत के प्रधानमंत्री ने पुतिन से सही कहा था, यह युद्ध का समय नहीं'
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट के बाद ये सवाल तेजी से उठ रहा है. हालांकि उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि इस अफवाह की जांच की जानी चाहिए कि शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, "चीन को लेकर एक नई अफवाह है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. क्या शी जिनपिंग नजरबंद हैं? माना जा रहा है कि जब जिनपिंग हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उसके बाद अफवाह है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया."
चीन के ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिनपिंग को हाउस अरेस्ट में रखा गया है. इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के पद से हटा दिया है और सत्ता अपने हाथ में ले ली है. कहा जा रहा है कि अब चीन के राष्ट्रपति ली कियाओमिंग चीन के नए राष्ट्रपति बन गए हैं.
फिलहाल, ऐसी खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चीन की खबरें देने वाले ग्लोबल टाइम्स, सीएनएन या बीबीसी जैसे चैनलों ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है. अब तक का सच यही है कि शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है और न ही चीन में कोई तख्तापलट हुआ है.