दो कंडोम लगाने पर भी पत्नी हुई प्रेगनेंट, पति ने लिया चौंकाने वाला फैसला
चीन में रहने वाले एक कपल ने अनचाहे गर्भ के खतरे को टालने के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया, लेकिन उसमें छेद निकला, जिसके कारण महिला प्रेगनेंट हो गई. अब कपल ने कंडोम कंपनी पर केस करने का फैसला किया है. द सन डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के जहेजिआंग प्रांत में रहने वाले कपल के साथ यह घटना घटी है.
बीजिंग: आमतौर पर कंडोम (Condom) का इस्तेमाल सुरक्षित सेक्स (Safe Sex) और अनचाहे गर्भ (Unwanted Pregnancy) के खतरे से बचने के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार कंडोम का उपयोग करने के बावजूद भी अनचाहा गर्भ ठहर जाता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला चीन (China) से सामने आया है. दरअसल, यहां के एक कपल ने अनचाहे गर्भ के खतरे को टालने के लिए कंडोम का इस्तेमाल किया, लेकिन उसमें छेद (Hole In Condom) निकला, जिसके कारण महिला प्रेगनेंट (Pregnant) हो गई. अब कपल ने कंडोम कंपनी पर केस करने का फैसला किया है. द सन डेली The Sun Daily) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के जहेजिआंग प्रांत में रहने वाले कपल के साथ यह घटना घटी है.
बताया जाता है कि मिस्टर वांग नाम का एक शख्स पहले से ही दो बच्चों का पिता है. मिस्टर वांग और उनकी पत्नी एक और बच्चा नहीं चाहते थे, इसलिए वांग ने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल किया, लेकिन इस्तेमाल के बाद में पता चला कि उस कंडोम में छेद था. हालांकि कंडोम में छेद के बारे में पता चलने के बाद उसने अपनी पत्नी को गर्भनिरोधक गोली खिलाई. हद तो तब हो गई जब अगली बार भी उसने पत्नी के साथ संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल किया और उसमें छेद होने के कारण उसकी पत्नी प्रेगनेंट हो गई.
मिस्टर वांग का कहना है कि उनकी पत्नी का शरीर प्रगेनेंसी को झेल नहीं पाया और उनकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया. इस घटना के बाद पहले तो वांग ने मेडिकल शॉप पर नकली कंडोम बेचने का आरोप लगाया, लेकिन मेडिकल शॉप ने दलील दी कि वो डीलर से माल खरीदता है, इसलिए इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. यह भी पढ़ें: ऐसे पता लगाएं कि कंडोम एक्सपायर हो गया है या नहीं? जानें हर एक स्टेप
द सन डेली की रिपोर्ट के अनुसार, जब वांग ने कंडोम कंपनी से शिकायत की तो कंपनी की ओर से उन्हें भरपाई के रूप में कंडोम के पैसे और खरीदी गई गर्भनिरोधक गोलियों की रकम लौटाने की पेशकश की गई. हालांकि वांग ने कंपनी की इस पेशकश को ठुकरा दिया और कंपनी के खिलाफ केस करने का फैसला किया.
फिलहाल इस मामले में कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने उस बैच के कंडोम के बचे हुए पैक्स की जांच करने के आदेश दिए हैं. अगर कंडोम के बचे हुए पैक्स में छेद मिलते हैं तो वांग की याचिका पर सुनवाई हो सकती है, वरना उसे खारिज किया जा सकता है. हालांकि वांग और उनकी पत्नी ने कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का पूरा मन बना लिया है.