बीजिंग. वैसे तो फिल्मों में हमने हीरो और सुपर हीरो देखा है कैसे अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाते हैं. लेकिन असल जिंदगी में भी हीरो होते हैं और यह भी कई बार दुनिया ने देखा है. इन्होने भी अपनी जान दांव पर लगाकर बचाया हैं. एक ऐसा रियल हीरो का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी बच्ची को बचाने के लिए एक आदमी तेज रफ्तार से जा रहे बेकाबू रिक्शा के आगे कूद गया. इस शख्स ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की लोग दिल से उसे सलाम कर रहे हैं.
मामला चीन के लंकाओ काउंटी का है. जहां 19 मई को एक शख्स ने एक ई-रिक्शे पर एक लटकी हुई बच्ची की जान बचाई है. आप भी इस वीडियो में देख सकते हो कि बच्ची कैसे ई-रिक्शे से लटकी हुई है और हाथ से एक्सेलरेटर पकड़ रखी हुई थी. यही कारण था कि ई-रिक्शा तेज स्पीड में आगे भाग रही थी. उसी वक्त लोगों की नजर उसपर पड़ी और फिर लोग बचाने के लिए दौड़े. लेकिन उसी वक्त शुहाओ नाम एक शख्स की नजर उसपर पड़ी.
शुहाओ बिना देर करते हुए ई-रिक्शा की तरफ दौड़ा और गाड़ी के आगे कूद गया. उसके तुरंत बाद बच्ची गाड़ी से अलग हो गई और उसकी जान बच गई. वहीं अपनी जान की परवाह किए कूदे शुहाओ घायल हो गया और उसके तीन दांत टूट गए. लेकिन घायल शुहाओ को अन्य लोग अस्पताल लेकर गए और इलाज करवाया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस शख्स को सलाम कर रहा है.